Pages

Monday, December 17, 2012

भारत का जुगाड़ (हास्य)

कुछ विदेशी पर्यटक भारत घूमने आए.
एक गांव में उनकी बीएमडब्ल्यू कार खराब हो गई.  एक लोकल मकैनिक ने उसे ठीक कर दिया तो पर्यटक बहुत हैरान हुए.
उन्होंने मकैनिक से पूछा कि कैसे ठीक किया तो मकैनिक ने कहा- जुगाड़ से.

पर्यटक को ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा था, लेकिन एक एजेंट ने उन्हें टिकट दिलवा दिया.

वे फिर हैरान हुए और पूछा कि कैसे हुआ तो जवाब मिला- जुगाड़ से.

और भी कुछ जगह उन्हें दिक्कत आई, लेकिन हर जगहजुगाड़से उनका काम बनता गया.

वे इस जुगाड़सिस्टम से इतने प्रभावित हुए कि अपने देश लौट कर उन्होंने अपने प्रधानमंत्री को लेटर लिखा कि भारत से जुगाड़सिस्टम को मंगाया जाए, यह हर बिगड़ा काम बना देता है.

उनके पीएम ने जब भारत के पीएम से जुगाड़मांगा तो भारत के पीएम ने कहा- हम नहीं दे सकते. जुगाड़ दे दिया तो फिर हमारी सरकार कैसे चलेगी!


No comments:

Post a Comment











कमेन्ट करने के लिए धन्यवाद.